नालंदा में युवक की पिटाई कर थूक चटवाने को किया मजबूर, देखें वीडियो
बिहार के नालंदा जिले से एक शख्स की पिटाई का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है।

बिहार के नालंदा जिले से एक शख्स की पिटाई का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। युवा को वीडियो में क्रूरता से पीटा जाता है और कथित रूप से मोबाइल फोन चोरी करने के लिए अपमानित किया जा रहा है।
युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आज भी कुछ इलाकों में खाप पंयाचत का बोलबाला है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स को बड़ी ही बेरहमी से पीटा जा रहा है। पीटने के बाद उसे जमीन पर थूक कर चाटने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
Man thrashed and made to lick spit following a dispute with a group of men in Bihar's Nalanda. SP Sudhir Kumar Porika says 'One person has been arrested, search is on for others. We are further investigating this viral video." pic.twitter.com/EtNcnVOKhL
— ANI (@ANI) September 2, 2018
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक शख्स पर आरोप है कि उसने मोबाइल फोन चोरी किया था। इसी अपराध के लिए उसे इतनी भयंकर सजा दी गई। यह मामला नालंदा जिले के सिरनामा गांव पंचायत का बताया जा कहा है।
WATCH: A shocking video of assault emerges from Bihar's Nalanda district, a youth is brutally beaten in the video and is humiliated for allegedly stealing a mobile phone, a case has been filed in the matter after the video went viral and one person has been arrested pic.twitter.com/SiAE1sQWhd
— TIMES NOW (@TimesNow) September 2, 2018
पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। हम आगे की जांच वायर वीडियो के आधार पर कर रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App