बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहाल, मृत बच्चे के शव को कंधे पर ले जाने को मजबूर हुआ बाप
सरकारी अस्पताल में एम्बुलेंस की अनुबलब्धता के कारण बिहार के नालंदा जिले में एक पिता अपने मृत बच्चे के शव को कंधे पर रखकर अपने घर जाने को मजबूर हुआ। मामले की जानकारी होने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया।

सरकारी अस्पताल में एम्बुलेंस की अनुबलब्धता के कारण बिहार के नालंदा जिले में एक पिता अपने मृत बच्चे के शव को कंधे पर रखकर अपने घर जाने को मजबूर हुआ। मामले की जानकारी होने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया।
Bihar: Man in Nalanda carries body of his child on his shoulders allegedly due to unavailability of an ambulance at the govt hospital. DM Nalanda, Yogendra Singh, says, "An inquiry will be conducted, if negligence is found, strict action will be taken." pic.twitter.com/TdF9rkZKST
— ANI (@ANI) 25 June 2019
बच्चे की मौत के बाद पिता अपने बच्चे के शव को लेकर पैदल ही घर के लिए चल दिया। पूछे जाने पर मृत बच्चे के पिता ने बताया कि डॉक्टर ने कहा कि एम्बुलेंस की कोई व्यवस्था नहीं है।
नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह का कहना है जांच कराई जाएगी अगर सच में लापरवाही हुई होगी तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने एक पुराने मामले का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले दिनों ऐसी ही एक घटना सामने आई थी जिसमें एम्बुलेंस चालक की लापरवाही सामने आयी थी जिसे तत्काल निलंबित किया गया।
गौरतलब है कि बिहार की सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था इस समय पटरी से उतर गई है। मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से लगातार बच्चे मर रहे हैं। अभी तक 150 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई है। सरकार की तरफ से स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने के खूब वायदे किए गए हैं पर वो वायदे अभी जमीन पर उतरते दिखाई नहीं दे रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App