बिहार: मगध यूनिवर्सिटी ने की 32 कॉलेजों की मान्यता रद्द, छात्रों ने बस में लगाई आग
गुस्साए छात्रों ने वोधगया में प्रश्नपत्र ले जानी वाली गाड़ी में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। हंगामा कर रहे छात्रों को पुलिस समझाने की कोशिश कर रही है।

बिहार में मगध विश्वविद्यालय के थर्ड ईयर की परीक्षा में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जाने से नाराज छात्रों ने राजधानी पटना के आरपीएस मोड़ पर जमकर विरोध किया।
दरअसल मगध विश्वविद्यालय 32 कॉलेजों की मान्यता रद्द दी गई है। जिन जिन शहरों में कॉलेज की मान्यता रद्द की गई हैं वहां पर छात्र आंदोलन कर रहे हैं।
#Bihar: A bus was set ablaze by a group of students during a protest against the administration of Magadh University in Bodh Gaya over cancellation of affiliation of 32 colleges. pic.twitter.com/WBxcFlx9TX
— ANI (@ANI) September 29, 2018
गुस्साए छात्रों ने बोधगया में प्रश्नपत्र ले जानी वाली गाड़ी में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। जिन जिन शहरों में कॉलेज की मान्यता रद्द की गई हैं वहां पर छात्र आंदोलन कर रहे हैं। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक इन कालेज के करीब 86 हजार छात्र हैं।
छात्रों का कहना है कि हमारे भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मौके हंगामा कर रहे छात्रों को समझाने की कोशिश कर रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App