प्रेमिका को नकल कराने के लिए प्रेमी बना कैमरा मैन, पुलिस ने ऐसे पकड़ा
इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक प्रेमी, प्रेमिका को नकल कराने के लिए परीक्षा केंद्र में घुस गया। प्रेमिका को नकल कराना शुरू कर दिया। थोड़ी देर के बाद ही अचानक किसी ने दोनों को देख लिया।

पटना में सोमवार इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन ही नकल कराने की कोशिश की गई। प्रेमी, अपनी प्रेमिका को परीक्षा पास कराने के लिए कैमरा मैन बन गया। खुद को कैमरा मैन बताकर बालिका हाई स्कूल परीक्षा केंद्र में घुस गया। जहां प्रेमी ने सीसीटीवी में कुछ गड़बड़ी चैक करने का बहाना बनाया।
जानकारी के मुताबिक परीक्षा केंद्र के कमरा नंबर 2 में घुस गया। जहां अपनी प्रेमिका को नकल कराना शुरू कर दिया। जिससे दोनों का ध्यान सिर्फ नकल करने में था। थोड़ी देर के बाद ही अचानक किसी ने दोनों को देख लिया, जिसकी जानकारी तुरंत पुलिस अधिकारी को दी। मौके पर से ही पुलिस ने प्रेमी नरेश को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों में काफी सालों से प्रेम चल रहा था। अपनी प्रेमिका की परीक्षा को पास कराने के लिए उन्होंने पूरा प्लान तैयार किया था। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में अपनी प्रेमिका को नकल करवाने की बात को कबूल किया है।