पटना के ज्वेलरी शॉप में 90 लाख की लूट, चार अपराधियों ने ऐसे दिया अंजाम
पटना के खगौल शहर में शिवम ज्वेलर्स की ज्वेलरी शॉप में चार अपराधी घुस गए। कुछ समय बाद दुकान के मालिक सुजीत कुमार पर पिस्तौल से हमला किया और लाखों रुपये लेकर फरार हो गए।

पटना के खगौल शहर में शिवम ज्वेलर्स में लूट की वारदात सामने आई है। जहां चार अपराधियों ने ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप में घुस गया। कुछ देर बाद दुकान मालिक सुजीत कुमार पर पिस्तौल से हमला कर दिया, फिर स्प्रे छिड़कर बेहोश कर दिया। जिसके बाद लुटेरों ने 40 हजार कैश समेत 90 लाख के सोने-चांदी को लेकर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक जब अपराधियों ने दुकान में हमला किया, तब सुजीत अकेला था। इस वजह से आसानी से वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दुकान के शटर को बंद कर फरार हो गया। कुछ देर बाद जब दुकान में बिना ताले बंद दिखा तो लोगों ने शटर खोला तो देखा कि दुकानदार अंदर ही बेहोश पड़ा था।
पुलिस को सूचना मिलते ही एसएसपी उपेंद्र शर्मा घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच की। साथ ही दुकानदार के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी ग। वहीं एसएसपी का कहना है कि लुटेरों ने कोई हथियार का इस्तेमाल नहीं किया।