बिहार: सीएम नीतीश पर तेजस्वी यादव का नया ट्वीट, बोले- आपके दोहरे चरित्र का चुका पर्दाफाश
लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण के प्रचार के दौरान बिहार में भी सियासी जुबांबाजी जंग तेज हो गई है। एक बार फिर आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है।

लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण के प्रचार के दौरान बिहार में भी सियासी जुबांबाजी जंग तेज हो गई है। एक बार फिर आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि नीतीश जी हार की बौखलाहट में अब खुलेआम मंचों से छाती पीट धमकी दे रहे है कि लालू जी को कभी भी जेल से बाहर नहीं आने दूंगा।
नीतीश जी हार की बौखलाहट में अब खुलेआम मंचों से छाती पीट धमकी दे रहे है कि लालू जी को कभी भी जेल से बाहर नहीं आने दूँगा। यानि मान रहे है कि उन्होंने अपने गुर्गों के साथ साज़िश कर लालू जी को जेल भेजा था। नीतीश जी, आपके दोहरे चरित्र का आपका पर्दाफ़ाश हो चुका है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 14, 2019
आगे लिखा कि यानि वो मान रहे है कि उन्होंने अपने गुर्गों के साथ साजिश कर लालू जी को जेल भेजा था। नीतीश जी, आपके दोहरे चरित्र का आपका पर्दाफाश हो चुका है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में बिहार की 8 लोकसभा सीट (पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, आरा, बक्सर, सासाराम और काराकाट) पर 19 मई रविवार को वोट डाले जाएंगे। इस चरण में पटना प्रमंडल की 7 और मगध प्रमंडल की 1 सीट पर चुनाव होगा और सभी 543 लोकसभा सीटों के परिणाम 23 मई को आएंगे कि आखिर देश में किसकी सरकार बनेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App