लोकसभा चुनाव 2019: 'लालू यादव के खाने में जहर' ट्वीट पर तेजस्वी का मोदी को करारा जवाब
आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। ऐसे चुनावी माहौल के बीच नेताओं की विवादित बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। लालू यादव के खाने में जहर मामले में भाजपा नेता सुशील मोदी के ट्वीट पर लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने करारा जवाब दिया है।

आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। ऐसे चुनावी माहौल के बीच नेताओं की विवादित बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। लालू यादव के खाने में जहर मामले में भाजपा नेता सुशील मोदी के ट्वीट पर लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने करारा जवाब दिया है।
मंगलवार सुबह तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि शर्म करो सृजन चोर! जो दिमाग देखता है क्या वहीं आंखे देखती हैं। शायद आपको पता नहीं कि आपको भी परिवार के झगड़े का सामना करना पड़ा। हो सकता है आपके परिवार में माता पिता को जहर देने की परंपरा हो। कैसे आप और आपकी बहन संपत्ति के लिए धोया। यह बात जनता जानती है।
Have Shame Srijan Chor! Eyes see what mind wants to see!Perhaps you are talking out of ur own bitterly fought family feud experience! May be your clan carries the tradition of poisoning own parents! How you and your sister washed the dirty linen in the public merely for property! https://t.co/8LBw8IPKOD
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 23, 2019
आगे लिखा कि माता-पिता को लाभ के लिए जहर देना आपकी संस्कृति है। लगता है कि आपको लालू फ़ोबिया है और इस फोबिया ने आपको इतना उलझा दिया है कि आप अपना मानसिक संतुलन और नैतिकता का भाव खो बैठे हैं।
बता दें कि सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि मैं राबड़ी के आशंका से सहमत हूं कि लालू यादव के खाने में जहर हो सकता है लेकिन यह जहर सरकार द्वारा नहीं पारिवारिक कलह के चलते हो रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि दो दिन पहले ही बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा था कि भाजपा सरकार लालू यादव के खाने में जहर मिला रही है। जिसके बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App