Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Lok Sabha Election 2019: BJP-JDU ने सुलझाया सीट शेयरिंग का मुद्दा, जल्द होगा आधिकारिक ऐलान

2019 में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले ही बीजेपी और जेडीयू में सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है।

Lok Sabha Election 2019: BJP-JDU ने सुलझाया सीट शेयरिंग का मुद्दा, जल्द होगा आधिकारिक ऐलान
X

2019 में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले ही बीजेपी और जेडीयू में सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है। जेडी (यू) के नेता आरसीपी सिंह ने इस बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सीट साझा करने (सीट बंटवारा) की चर्चा लंबे समय से चल रही थी और यह चर्चा अब अंतिम चरण पर है। आपको जल्द ही इस मामले पर आधिकारिक जानकारी दी जाएगी।

इसके अलावा उन्हेंने कहा कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के उनकी पार्टी में आने से उन्हें और मजबूती मिलेगी। अगर कोई चुनावी रणनीतिकार है तो वह चुनावों को बहुत अच्छी तरह समझ सकता है।

हमे खुशी है कि वे हमसे जुड़ गए हैं। अन्य पार्टियों और हमरे बीच एक अंतर है। यदि आप जेडी (यू) में काम करना चाहते हैं, तो आकाश ही लिमिट है और वह हमारे काम को मजबूत करेगा।

बता दें कि बीजेपी और जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) दोनों पार्टियां सीटों के बंटवारे पर काफी लंबे समय से विचार कर रही थीं, इस बीच कई बार दोनों ही पार्टियों के नेताओं की बीच मतभेद भी देखने को मिले थे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story