Lok Sabha Election 2019: BJP-JDU ने सुलझाया सीट शेयरिंग का मुद्दा, जल्द होगा आधिकारिक ऐलान
2019 में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले ही बीजेपी और जेडीयू में सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है।

2019 में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले ही बीजेपी और जेडीयू में सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है। जेडी (यू) के नेता आरसीपी सिंह ने इस बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सीट साझा करने (सीट बंटवारा) की चर्चा लंबे समय से चल रही थी और यह चर्चा अब अंतिम चरण पर है। आपको जल्द ही इस मामले पर आधिकारिक जानकारी दी जाएगी।
The discussions of seat sharing had been going on for a long time. The discussions are on the final stage. You will get an official information on this matter soon: RCP Singh, JD(U) on JD(U)-BJP seat sharing #Bihar pic.twitter.com/oBbzEMngW8
— ANI (@ANI) September 16, 2018
इसके अलावा उन्हेंने कहा कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के उनकी पार्टी में आने से उन्हें और मजबूती मिलेगी। अगर कोई चुनावी रणनीतिकार है तो वह चुनावों को बहुत अच्छी तरह समझ सकता है।
हमे खुशी है कि वे हमसे जुड़ गए हैं। अन्य पार्टियों और हमरे बीच एक अंतर है। यदि आप जेडी (यू) में काम करना चाहते हैं, तो आकाश ही लिमिट है और वह हमारे काम को मजबूत करेगा।
If someone is a poll strategist, he understands polls very well. He is not new. We are happy that he joined us. There is a difference between other parties & us. If you want to work in JD(U) then sky is the limit. He will strengthen our working: RCP Singh,JD(U) on Prashant Kishor pic.twitter.com/WbEPjc8SRk
— ANI (@ANI) September 16, 2018
बता दें कि बीजेपी और जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) दोनों पार्टियां सीटों के बंटवारे पर काफी लंबे समय से विचार कर रही थीं, इस बीच कई बार दोनों ही पार्टियों के नेताओं की बीच मतभेद भी देखने को मिले थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App