लोकसभा चुनाव 2019ः बिहार में दूसरे दौर के चुनाव के लिये राजद और कांग्रेस ने पांच सीटों पर उतारे उम्मीदवार
महागठबंधन में सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस ने बिहार में 18 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिये पांच लोकसभा सीटों से अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 24 March 2019 10:49 PM GMT
महागठबंधन में सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस ने बिहार में 18 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिये पांच लोकसभा सीटों से अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया।
कांग्रेस ने किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया सीट से उम्मीदवार घोषित किये और राजद ने बांका और भागलपुर लोकसभा सीट से अपने दो मौजूदा सांसदों को उम्मीदवार बनाया है।
बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता हरखू झा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि लोकसभा चुनावों के लिये अपनी नौवीं सूची जारी करते हुए पार्टी ने किशनगंज से डॉ. मोहम्मद जावेद, कटिहार से तारिक अनवर और पूर्णिया से उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह को उम्मीदवार बनाया है।
राजद की बिहार इकाई के अध्यक्ष राम चंद्र पूर्वे ने यहां संवाददाताओं को बताया कि राजद और बांका से अपने मौजूदा सांसदों क्रमश: जय प्रकाश नरायण यादव और शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को टिकट दिया है। दूसरे दौर के चुनाव के लिये पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख 26 मार्च है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story