बिहार: तेज प्रताप को झटका, पेट्रोल पंप का लाइसेंस हुआ रद्द
कोर्ट के आदेश के बाद पेट्रोल पंप को सीजड करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ गई हैं। बता दें कि आवंटित पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने साल 2011 में तेज प्रताप यादव को पटना के बाईपास इलाके में पेट्रोल पंप चलाने का लाइसेंस दिया था। अदालत के आदेश के बाद पेट्रोल पंप को सीजड करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।
इसे भी पढ़ें- JDU का RJD पर पलटवार, कहा- नीतीश नैतिक मूल्यों में बब्बर शेर
दूसरी तरफ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को सीबीआई द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद सत्ताधारी महागठबंधन में उत्पन्न विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
बता दें कि 2011 में पटना में बेउर जेल के पास एक पेट्रोल पंप के आवंदन के लिए तेजप्रताप ने आवेदन दिया था। उन्हें आवंटित उक्त पेट्रोल पंप के खिलाफ बीपीसीएल ने यह कार्रवाई चंद्रशेखर नाम के शख्स की शिकायत पर की थी।
इसे भी पढ़ें- बिहार: नरम पड़े नीतीश, तेजस्वी से बंद कमरे में की चर्चा
जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि जिस जमीन के आधार पर इस पेट्रोल पंप का आवंटन तेजप्रताप को किया गया था, वह उनके नाम से नहीं है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App