शौचालय घोटाला: नीतीश सरकार पर लालू का बड़ा हमला, कहा- जांच हो
लालू यादव ने कहा कि बिहार की स्थिति लगातार बद से बदतर होती जा रही है।

राजद सुप्रीमों लालू यादव ने कहा कि बिहार की स्थिति लगातार बद से बदतर होती जा रही है। राज्य में आये दिन नये-नये घोटाले सामने आ रहे हैं। लालू यादव ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बोलते थे कि हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई भी दाग नही है। लेकिन सच्चाई तो यह कि अगर उंगली पर गिनती की जाए तो दर्जनों भ्रष्टाचार के मामले मिल जाएंगे।
लालू यादव ने कहा कि अब तो सृजन घोटाले से भी बड़ा घोटाला शौचालय घोटाला सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में जांच कर आकड़े इकट्टे किए जाएं तो अरबों का घोटाला हो जाएगा।
इसे भी पढ़ेंः कमल हासन के मुंह पर जो कालिख पोतेगा उसे मिलेगा इनाम
इस घोटाले से पहले सृजन पेंशन घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला, टॉपर और शिक्षा घोटाला सामने आ चुका हैं। लालू यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में सभी जांच एजेंसियो को खिलौना बना दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि हमारा सीधा मुकाबला बीजेपी-आरएसएस से है। हम इनके खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
आठ नवंबर को पूरे बिहार में सभी विपक्षी पार्टी नोटबंदी और जीएसटी के खिलाफ काला दिवस मनाएंगी। लालू यादव खुद इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App