नीतीश से ज्यादा तेजस्वी करते थे काम: लालू यादव
लालू ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्हें राजनीति का पलटूराम बताया।

जब से नीतीश कुमार ने राजद और जेडीयू का गठबंधन तोड़ बीजेपी का दामन थामा है तब से दोनों गुटों में जुबानी जंग जारी है।
ऐसे में राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब आरजेडी और जेडीयू की गठबंधन के समय उनके बेटे तेजस्वी यादव ने सबसे बेहतर काम काज किया।
इसे भी पढ़ें: अब नहीं होगा दहेज कानून का दुरुपयोग: SC
लालू ने न केवल अपने छोटे बेटे बल्कि बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के कामकाज की भी तारीफ की। इसके साथ ही लालू ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्हें राजनीति का पलटूराम बताया।
लालू ने कहा कि नीतीश सत्ता के भूखे हैं और उन्होंने ये भी कहा कि मैं हर लिहाज से नीतीश का सीनियर हूं।
इसे भी पढ़ें: 'सरकार नहीं कर सकती आधार की जासूसी'
लालू ने कहा कि मैं नीतीश की नियत से पहले से ही परिचित हूं। इसके साथ ही लालू ने मोदी के अंदाज में ही कांफ्रेंस में मौजूद लोगों से सवाल किया- मित्रों, क्या आरोपी नीतीश को कुर्सी पर बैठने का अधिकार है?
लालू ने मोदी के ही अंदाज में ये भी पूछा कि- मित्रों, क्या हत्या जैसे संगीन जुर्म में आरोपित मुख्यमंत्री को कुर्सी पर बैठने का नैतिक अधिकार है जहां केस ही मुख्यमंत्री बनाम बिहार राज्य चल रहा हो?
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App