लालू का नया सियासी दांव, शरद यादव को RJD में आने का दिया न्योता
राजद सुप्रीमो लालू ने शनिवार को शरद यादव से फोन पर बात की।

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नया दांव चलते हुए जेडीयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव को राजद में आने का न्योता दिया है।
हमने और शरद यादव जी ने साथ लाठी खाई है, संघर्ष किया है।आज देश को फिर संघर्ष की ज़रूरत है। शोषित और उत्पीडित वर्गों के लिए हमें लड़ना होगा।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) July 29, 2017
ग़रीब,वंचित और उपेक्षित जमात के हकूक की खातिर हम वैचारिक रूप से साथ सभी सहयोगियों को लेकर खेत-खलिहान से लेकर सड़क व संसद तक संघर्ष करेंगे।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) July 29, 2017
महागठबंधन से जदयू के अलग होने के बाद लालू प्रसाद की यह नई सियासी चाल है। शनिवार को राज्य मंत्रिमंडल विस्तार के बाद शाम में लालू प्रसाद ने शरद यादव से फोन पर बात की।
इसे भी पढ़ें:- नीतीश कैबिनेट: मंत्रालयों का भी हुआ बंटवारा, जानें किसको मिला कौन सा पद
साथ ही लालू यादव पूरे देश में घूमकर सभी गैर भाजपा दलों को एकजुट करने का भी प्रस्ताव दिया है।
बिहार के पूर्व सीएम लालू ने तीन ट्वीट कर शरद यादव को साथ मिलकर बीजेपी से लड़ने की अपील की है। ट्वीट किया, 'गरीब, वंचित और उपेक्षित लोगों के खातिर हम लोग साथ आकर सड़क से लेकर संसद तक बीजेपी के खिलाफ संघर्ष करेंगे।
ग़रीब,वंचित और किसान को संकट/आपदा से निकालने के लिये हम नया आंदोलन खड़ा करेंगे।शरद भाई,आइये सभी मिलकर दक्षिणपंथी तानाशाही को नेस्तनाबूद करे
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) July 29, 2017
लालू यादव ने अपने दूसरे ट्वीट लिखा, 'हमने और शरद यादव जी ने साथ में लाठी खाई, संघर्ष किया है। आज देश को फिर से संघर्ष की जरूरत है। लिखा कि शोषित और उत्पीड़ित वर्गों के लोगों लिए हमें लड़ना होगा।
इसे भी पढ़ें:- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के NDA में जाने से सदमे में है PK
इसके बाद लालू यादव ने तीसरे ट्वीट में लिखा, 'गरीब, वंचित और किसान को संकट-आपदा से निकालने के लिए हम नया आंदोलन खड़ा करेंगे। शरद भाई, आइए सभी मिलकर दक्षिणपंथी तानाशाही को नेस्तानाबूद करे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App