मोदी तुम्हारा फूफा है या मौसा : लालू यादव
सुशील मोदी के ट्वीट के बाद लालू यादव ने कहा कि रिश्तेदार बताते हो, बताओ आरके मोदी तुम्हारा मौसा है या फूफा?

बिहार में जेडीयू अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बीजेपी के अध्यक्ष सुशील मोदी एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। लालू के परिवार पर बेनामी संपत्ति का आरोप लगाने वाले सुशील मोदी पर लालू यादव ने पलटवार किया है।
सुशील मोदी के एक ट्वीट के जवाब में लालू यादव ने पूछा कि बताओ आरके मोदी तुम्हारा मौसा है या फूफा? बता दें कि सुशील मोदी ने रविवार लालू पर ट्वीट कर लिखा था कि उन्होंने मेरे रिश्तेदारों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है, ताकि मैं लालू की पोल खोलना बंद कर दूं। मैं अपराधी लालू से ब्लैकमेल होने वाला नहीं हूं।
आगे उन्होंने लिखा कि मैं पहले एबीवीपी का कार्यकर्ता था और अब राजनीति में हूं। मैं किसी भी बिजनेस या कॉन्ट्रेक्ट में शामिल नहीं हूं। लेकिन लालू को बताना होगा कि किसी बिजनेस या कॉन्ट्रैक्ट बिना वो कैसे 1000 करोड़ की संपत्ति के मालिक बन गए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App