''अपराधियों के सांठ-गांठ से चल रही सरकार''
लालू यादव को चारा घोटाला मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई थी, और अभी वो जमानत पर बाहर है।

बिहार के भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू शहाबुद्दीन के मामले में लालू प्रसाद यादव पर एक बड़ा आरोप लगे है।
सुशील कुमार मोदी ने इस मामले में आपत्ति जताते हुए कहा कि लालू यादव और शहाबुद्दीन दोनों एक दुसरे पर आश्रित रहे है।
Shahbuddin is still the Member of RJD National Executive.Where is the Q of suspending or expelling Shabu?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 6, 2017
इसी के साथ सुशील मोदी ने लालू पर बिहार सरकार के काम को प्रभावित करने का भी आरोप लगाया है।
सुशील मोदी ने कहा कि वर्तमान बिहार सरकार अपराधियों के सांठ-गांठ से चल रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे में लोगो को न्याय कैसे मिले सकता है।
उन्होंने इस मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जवाब मांगा है।
मोदी ने कहा कि राम नवमी के दौरान जेल में बंद बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन और लालू प्रसाद ने फोन पर बात की थी।
बिहार की कानून व्यस्था पर सवाल उठाते हुए मोदी ने कहा कि अपराधी और नेताओं की मिली भगत से ही राज्य में कानून व्यस्था ख़राब हो रही है।
आपको बता दें कि भी कुछ दिन पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और सिवान जेल में बाद बाहुबली नेता शहाबुद्दीन की कथित बातचीत का एक टेप सामने आया था।
वहीँ लालू यादव को भी चारा घोटाला मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई थी, और अभी वो जमानत पर बाहर है। सुशिल मोदी ने लालू की जमानत रद्द करने की भी मांग की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App