लालू का कांग्रेस पर वार, कहा ''चिरकुट'' हैं कांग्रेसी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों के लिए जेडीयू के दरवाजे हमेशा खुले हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 22 Sep 2017 5:29 PM GMT Last Updated On: 22 Sep 2017 5:29 PM GMT
जेडीयू अब खुलेआम कांग्रेस को पार्टी में शामिल करने की राजनीति कर रही है। जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस विधायक ये बात जानते हैं कि लालू प्रसाद यादव का हाथ थामने पर उनका कोई भविष्य नहीं है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों के लिए जेडीयू के दरवाजे हमेशा खुले हैं। वो जब चाहे हमारी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि लालू प्रसाद इन सब से बेपरवाह है। चारा घोटाले में सीबीआई अदालत में पेशी से पहले लालू ने रांची में कहा कि बिहार कांग्रेस के विधायक आपस में ही झगड़ा कर रहे हैं। उनकी अहमियत है ही कितनी। उन्होंने कहा कि मैं इन चिरकुट्स की बातों पर ध्यान नहीं देता।
लालू ने कहा कि मैं सिर्फ सोनिया और राहुल गांधी से बात करता हूं। बिहार में कई कांग्रेस विधायक लालू का साथ छोड़ना चाहते हैं। उन्हें डर है कि लालू के साथ रहने पर वो आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी सीटें खो देंगे।उल्लेखनीय है कि पहले भी कांग्रेस के 27 विधायकों ने राहुल गांधी से आरजेडी से गठबंधन तोड़ने की अपील की थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story