मोदी लुटेरा है, जब वो हाफ पैंट पहनता था- तब से जानता हूं: लालू
लालू ने कहा कि असली जेडीयू शरद यादव का है।

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी पीएम मोदी के सामने अपनी नाक रगड़ रहे हैं, उन्हें पता है कि उन्होंने एक घोटाला किया है।
To save themselves Nitish Kumar & Sushil Modi are rubbing their nose in front of Modi, they know they did a scam: Lalu Yadav on Srijan Scam
— ANI (@ANI) August 19, 2017
लालू ने कहा कि यह जद यू राष्ट्रीय कार्यकारणी की मीटिंग नहीं है, यह भाजपा का है वे एनडीए में शामिल होने जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: शरद यादव गुट करेगा JDU के चुनाव चिन्ह पर दावा
लालू ने कहा कि सुशील मोदी बाहरी लुटेरा है, अनाप शनाप बातें करता है, मैं उसे तब से जानता हूं, जब से वो हाफ पैंट पहनता था।
This is not JDU National Executive Meet, it is BJP's. They are going to join NDA: Lalu Prasad Yadav
— ANI (@ANI) August 19, 2017
वहीं राजद सुप्रीमो लालू ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि असली जेडीयू शरद यादव का है। नीतीश अब कमल छाप पर ही चुनाव लड़ेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App