मुझे फंसाने के लिए ये बीजेपी की साजिश: लालू
लालू ने कहा कि छापेमारी की जो खबर सामने आई है वो भी गलत है, आईटी ने मेरे किसी भी ठिकाने पर छापेमारी नहीं की है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 19 May 2017 12:43 PM GMT
बेनामी संपत्ति घोटाले में फंसे राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने सफाई पेश करते हुए कहा कि हमने कुछ भी गलत नहीं किया है। लालू ने अपनी बेटी मीसा पर लगे आरोपों पर कहा कि इसका जवाब वो खुद देंगी।
A rally will take place in Gandhi Maidan on August 27, invited leaders of similar ideologies to decide future course of action: Lalu Yadav pic.twitter.com/vkyCu2j7t3
— ANI (@ANI_news) May 19, 2017
उन्होंने कहा, 'मैं, मेरी पत्नी और मेरे बेटे हर साल आयकर रिटर्न भरते हैं। मैंने अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा इलेक्शन कमीशन को दिया है। हमारे पास छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है। सब खुला हुआ है। हमने जो भी किया वो कानून के तहत किया है। चाहे वो शेयर लेने का मामला हो या फिर जमीन खरीदने का। इनकम टैक्स के पास हमारे सारे रिकॉर्ड मौजूद है।
इसके साथ ही लालू यादव ने जानकारी दी कि उनकी संपत्ति का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन मौजूद है। लालू ने कहा, "मुझे फंसाने के लिए ये बीजेपी की साजिश हैं।"
लालू ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए पूछा कि अभी तक मेरे 22 ठिकानों पर मारे गए छापों की जानकारी कहां है?
लालू ने कहा कि छापेमारी की जो खबर सामने आई है वो भी गलत है। आईटी ने मेरे किसी भी ठिकाने पर छापेमारी नहीं की है।
लालू ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि हमारे खिलाफ ये जांच बीजेपी ने करवाई है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें डराने की कोशिश की गई तो वो बीजेपी को कुर्सी की उखाड़ फेंकेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story