चारा घोटालाः लालू यादव दोषी करार, 120, 407, सहित लगी कई धाराएं- नहीं लड़ पाएंगे चुनाव
रांची की एक विशेष सीबीआई अदालत शनिवार को कई करोड़ के चारा घोटाला पर अपना फैसला देगी जिसमें लालू प्रसाद यादव आरोपी हैं। फैसले की पूर्व संध्या पर, लालू ने कहा कि उन्हें सभी आरोपों से मुक्त होने की उम्मीद है।

लालू यादव सुबह 11 बजे से ही सीबीआई की विशेष अदालत में है। लेकिन फैसला सुनाने वाले कोर्ट में अभी तक नहीं पहुंचे हैं। इस दौरान लालू यादव के समर्थको का भारी हुजुम जुटा हुआ है।
सीबीआई की स्पेशल अदालत में पेश होने से पहले लालू यादव ने कहा कि हमें न्याय जरूर मिलेगा। लालू ने अपने समथर्कों से भी कहा कि अदालत कुछ फैसला सुनाए, लेकिन कानून व्यवस्था को बनाए रखे।
900 करोड़ रुपए के चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख, 27 हज़ार रुपए की अवैध निकासी के मुकदमे में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा, विद्यासागर निषाद, आर के राणा, जगदीश शर्मा, ध्रुव भगत समेत 22 लोगों के खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत शनिवार को अपना फैसला सुनाएगी।
इसे भी पढ़ेंः 'सदन का बार-बार स्थगित होना देश के लिए अच्छा नहीं': उपराष्ट्रपति
फैसले से पहले लालू ने आशा व्यक्त की है कि उन्हें चारा घोटाले मामले में क्लीन चिट मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि 'हम न्यायपालिका पर भरोसा करते हैं और उनका सम्मान करते हैं। यह भाजपा की षड्यंत्रों को काम नहीं करने देगा। जैसा 2 जी में हुआ, अशोक चव्हाण का हुआ वैसे हमारा भी होगा।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App