भारत में अनपढ़ ज्यादा, GST और नोटबंदी को वापस ले मोदी सरकार: लालू
मोदी सरकार का एटीएम-पेटीएम समझ में नहीं आ रहा है।

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर जीएसटी और नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला।
लालू यादव ने पटना में मीडिया से बातचीत में कहा, 'हम तो बोलते हैं कि जीएसटी और नोटबंदी को रोलबैक करो। भारत में ज्यादा से ज्यादा अनपढ़ लोग हैं, ये कोई इनका एटीएम-पेटीएम समझ में नहीं आ रहा है।
Hum to bolte hain #GST aur #Demonetisation ko roll-back karo. Bharat mein zyada-se-zyada anpadh log hain,ye koi inka ATM-Paytm samajh mein nahi aa raha: Lalu Prasad Yadav pic.twitter.com/saAMkSnadJ
— ANI (@ANI) November 13, 2017
बता दें कि रविवार को भी लालू यदव ने कहा था कि आम लोगों की बेहतरी के लिए नोटबंदी और जीएसटी को तत्काल वापस लेना चाहिए। आरजेडी प्रमुख लगातार नोटबंदी और जीएसटी को लेकर आक्रामक रुख अख्तियार करते रहे हैं।
यह भी पढ़ें- IRCTC घोटाला: ED के सामने पेश हुए तेजस्वी, नौ घंटे में पूछे गए 100 से अधिक सवाल
राष्ट्रीय जनता दल सहित विपक्षी दलों ने भाजपा की नोटबंदी और जीएसटी को लेकर कड़ी आलोचना की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर, 2016 को 500 और 1000 के नोटों के प्रतिबंध की घोषणा की थी।
पीएम के इस फैसले से लोगों को बड़े पैमाने पर असुविधा का सामना करना पड़ा था। क्योंकि बैंकों और एटीएम के बाहर नए नोटों का आदन-प्रदान के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली थी।
नोट प्रतिबंध के उद्देश्यों में से एक डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए भी था ताकि पैसे की आवाजाही का पता लगाया जा सके।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App