''लालू के दोनों बेटों ने झूठ बोलकर लड़ा था..''
तेजस्वी ने अपने हलफनामें में डिलाइट मार्केंटिंग को. प्राइवेट लिमिटेड से अपने जुड़ाव की बात छुपाई थी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 5 April 2017 12:49 PM GMT
मिट्टी घोटाले मे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के बाद अब उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी मुश्किलों में नजर आ रहे हैं।
इस घोटाले में जिस जमीन और कंपनी का नाम सामने आया है उसके शेयरधारक लालू प्रसाद के दोनों बेटे भी हैं। तेजस्वी ने अपने हलफनामें में डिलाइट मार्केंटिंग को. प्राइवेट लिमिटेड से अपने जुड़ाव की बात छुपाई थी।
2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप और तेजस्वी यादव ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और पर्यावरण एवं वन मंत्री तेज प्रताप पर पटना के संजय गांधी जैविक पार्क में बन रही सड़क के लिए मिट्टी लाने के दिए गए 90 लाख के ठेके में लाभार्थी होने का आरोप है।
इसेे भी पढ़ें: UPSSSC चेयरमैन ने दिया इस्तीफा
बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार से इस मामले की जांच की मांग की है। लालू यादव ने कहा कि वो किसी भी प्रकार की जांच के लिए बिलकुल तैयार नहीं हैं।
वहीं राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि "उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने साफ किया है कि ठेका 44 लाख रुपये का है न कि 90 लाख रुपये का जैसा मीडिया में बताया जा रहा है।" उन्होंने कहा कि, "ये ठेका “मिट्टी खरीद” के लिए दिया गया है और इसे देने के लिए सभी कानूनी प्रावधानों को पूरा किया गया है।"
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story