बेटे के ‘जनादेश अपमान यात्रा'' से पहले लालू ने नीतीश पर दिया बड़ा बयान
जनादेश अपमान यात्रा पर आज जनता के बीच जाएंगे तेजस्वी और तेज प्रताप।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर महागठबंधन से नाता तोड़ने को लेकर हमला करते हुए कहा कि भाजपा से हाथ मिलाकर जदयू नेता नीतीश ने राजनीतिक आत्महत्या की है।
लालू ने पटना में अपनी पत्नी राबडी देवी के दस सर्कुलर रोड आवास पर अपने छोटे पुत्र एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही।
इसे भी पढ़े:-झारखंड: चोरी के आरोप में छात्रा को नंगा कर पीटा, अश्लील फोटो की वायरल
उन्होंने यह बात तेजस्वी प्रसाद यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव के राज्य में राजद के अभियान पर निकलने से एक दिन पहले कही।
दोनों भाई राजद के इस ‘जनादेश अपमान यात्रा' के तहत जनता के बीच जाकर नीतीश पर ‘जनादेश के साथ विश्वासघात करने' के आरोप के बारे में बताएंगे और आगामी 27 अगस्त को पटना में राजद की प्रस्तावित रैली में शामिल होने के लिए जनता को आमंत्रित करेंगे।
तेजस्वी पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी से आज अपने इस अभियान की शुरूआत करेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App