मोदी कैबिनेट में नीतीश के मंत्रियों को पद नहीं मिलने पर लालू का खुलासा
लालू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायकों को एडवांस में मंत्री पद का ऑफर दे दिया गया है।

मोदी मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मोदी मंत्रीमंडल में जनता दल यूनाइटेड को जगह नहीं दिए जाने के कारण का खुलासा किया है। लालू ने नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
इसे भी पढ़ें: इनकम टैक्स ने फिर भेजा आरजेडी को नोटिस, पूछा- रैली का पैसा कहां से आया
लालू ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में कांग्रेस विधायकों को तोड़ने में लगे हुए हैं। लालू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायकों को एडवांस में मंत्री पद का ऑफर दे दिया गया है। आगे लालू बताया कि बिहार बीजेपी को इसकी भनक लग गई है। इस कारण बीजेपी भी नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं कर पा रही है।
इसे भी पढ़ें: ट्वीटर पर घिरे लालू, लोगों ने कहा- खुद भी पढ़ें और बच्चों को भी पढाएं
लालू ने कहा कि दो मंत्री बनाए जाने या एक मंत्री बनाए जाने की बात बिल्कुल बेमानी है। नीतीश कुमार खुद ही यह बात मीडिया से बता चुके हैं कि मंत्री पद को लेकर कोई नरेंद्र मोदी से कोई चर्चा नहीं हुई है।
नीतीश खुद कह चुके हैं कि नरेंद्र मोदी ने उन्हें ठेंगा दिखा दिया है। लालू ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार को अपनी पार्टी के टूटने का डर बना हुआ है। इसलिए वो कांग्रेस से विधायकों को तोड़ने की जुगाड़ में हैं ताकि अपनी पार्टी को बचा सके।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App