लालू ने पूछा- केंद्र से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलवाते नीतीश?
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कहा कि आखिर ‘‘नीतीश अपने बॉस को बोल कर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलवाते?''''

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 9 March 2018 6:34 AM GMT Last Updated On: 9 March 2018 6:34 AM GMT
चारा घोटाला मामले में दोषी साबित होने के बाद सजा काट रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कहा कि आखिर ‘‘नीतीश अपने बॉस को बोल कर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलवाते?'
लालू के ट्विटर हैंडल के माध्यम से कहा गया कि नीतीश केंद्र सरकार पर दबाव क्यों नहीं बनाते ताकि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाए? करोड़ों रूपये के चारा घोटाला से जुडे एक मामले में जेल में बंद लालू ने कहा कि केंद्र और बिहार में राजग की सरकारें हैं फिर भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिल रहा?
उन्होंने ट्वीट में पूछा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नीतीश नहीं दिलाना चाहते या फिर बीजेपी नहीं चाहती? लालू ने कहा, ‘'छुपन-छुपाई छोड़ बिहार की जनता को स्पष्ट बताओ? किस वजह और किसकी वजह से विशेष राज्य का दर्जा नही मिल रहा?'
उन्होंने कहा ‘'नीतीश बिहार की जनता को बताएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष पैकेज के नाम पर 1 लाख 65 हज़ार करोड़ रुपये की बिहार की 'बोली' लगाई थी उसमें से कितनी चवन्नी मिली? ढेला नहीं मिला ढेला.. हिम्मत है तो बताओ? कितना मिला? कब तक गुमराह करोगे?'
वहीं लालू के छोटे पुत्र और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्वीट के जरिए आज आरोप लगाया कि 'नीतीश कुमार 'रीढ़विहीन' मुख्यमंत्री हैं। अगर प्रधानमंत्री मोदी जी और केंद्र सरकार बिहार की विशेष दर्जे की जायज़ मांग को अस्वीकार करते हैं तो नीतीश जी को अंतरात्मा की आवाज़ पर तुरंत इस्तीफ़ा देकर राजग से गठबंधन तोड़ना चाहिए।
उन्होने आगे लिखा, कुछ तो हिम्मत दिखाइए चाचा जी। हम इस मांग पर साथ हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को आंधप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से सबक लेना चाहिए ।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story