लालू ने CBI कोर्ट पर लगाया आरोप, जाएंगे हाईकोर्ट
रांची में शुक्रवार को लालू आवेदन देकर कोर्ट की सुनवाई को तीन सप्ताह के लिए स्थगित करने को कहा है।

चारा घोटाला मामले में दोषी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सीबीआई के विशेष जज शिवपाल सिंह पर सही आचरण नहीं करने का आरोप लगाया है। रांची में शुक्रवार को उन्होंने एक आवेदन देकर कोर्ट की सुनवाई को तीन सप्ताह के लिए स्थगित करने को कहा है।
इसे भी पढ़ें:JDU में सेंधमारी की कोशिश में लालू, शरद यादव को RJD में आने का दिया न्योता
लालू के वकील का कहना है कि इस मामले को हाईकोर्ट में ले जाएंगे तब तक इस मामले की सुनवाई को स्थगित रखा जाए। सीबीआई कोर्ट में लालू का पक्ष रखने गए वकील चितरंजन सिंह ने बताया कि बिहार के डीजी रैंक के एक अधिकारी जब गवाही के लिए पेश हुए। तो कोर्ट ने उनसे जाति पूछी थी।
इसे भी पढ़ें:पटना हाईकोर्ट ने RJD की जनहित याचिका मंजूर की
बाद में गवाह ने बताया कि वे अनुसूचित जाति के हैं तो जज ने पेपर फाड़कर फेंक दिया था। जज ने बताया कि सुनवाई के लिए 10 अगस्त की तारीख तय थी। इससे पहले गवाही नहीं हो सकती लालू के वकील ने आरोप लगाया है कि वकीलों के साथ भी जज का रवैया अच्छा नहीं रहता है। जिसके चलते कोर्ट में चल रहे मामले को दूसरे कोर्ट में ले जाने के लिए हाईकोर्ट जाएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App