लोकसभा चुनाव 2019: सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में घमासान, अब सीएम नीतीश के नेता ने किया ये बड़ा दावा
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर पार्टियों ने अभी तैयारी पूरी भी नहीं की है कि बिहार में लोकसभा सीट के बंटवारे को लेकर घमासान शुरू हो गया है। बिहार में एनडीए के सहयोगी दलों में खींचतानी दिख रही है।

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर पार्टियों ने अभी तैयारी पूरी भी नहीं की है कि बिहार में लोकसभा सीट के बंटवारे को लेकर घमासान शुरू हो गया है। बिहार में एनडीए के सहयोगी दलों में खींचतानी दिख रही है।
एएनआई के मुताबिक, जेडीयू महासचिव श्याम रजक ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और जेडीयू बड़ी भूमिका निभा रही हैं। हमने 25 सीटों पर चुनाव लड़ा था।
Nitish Kumar&JD(U) are playing major role in Bihar. We had contested election on 25 seats. They'll have to give us 25 seats, no question of any lesser number of seats. If NDA wants to be benefited by Nitish Kumar's image, they'll have to do justice to JD(U) & him: S Rajak, JD(U) pic.twitter.com/m0sRcprsba
— ANI (@ANI) June 7, 2018
उन्होंने आगे कहा कि वे हमे अब भी 25 ही सीटें देंगे। सीटों की कम संख्या को लेकर कोई सवाल ही नहीं उठता। यदि एनडीए नीतीश कुमार की छवि से कुछ पाना चाहती है, तो उन्हें जेडी (यू) और उनके लिए न्याय करना होगा।
हाल ही में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए एलजेपी और जेडीयू अपनी अपनी सीटों को लेकर दावेदारी ठोक चुकी है। बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से जेडीयू 25 और एलजेपी 7 सीटों के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं।
बात दें कि 2014 के चुनाव में बीजेपी ने 29 सीटों और एलजेपी ने 7 सीटों पर एक साथ चुनाव लड़ा था. इनमें से बीजेपी को 22 सीटों और एलजेपी को 6 सीटों पर जीत मिली थी।
हालांकि इस बार जेडीयू के साथ आने से आगामी चुनाव के लिए सीट बंटवारे का पेंच फंस गया है। जिसको लेकर अभी से सीटों को बंटवारे को लेकर विवाद सामने आ रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App