बिहार : राजद और हम में दरार, जीतन राम मांझी का अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान
बिहार में भले विधानसभा चुनाव में अभी काफी वक्त हो पर पार्टियों ने कमर कसना शुरू कर दिया है। एक तरफ जहां आरजेडी जल्द ही सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को अपनी तरफ मोड़ना चाहती है तो दूसरी तरफ पूर्व सीएम मांझी ने भी अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

बिहार में भले विधानसभा चुनाव में अभी काफी वक्त हो पर पार्टियों ने कमर कसना शुरू कर दिया है। एक तरफ जहां आरजेडी जल्द ही सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को अपनी तरफ मोड़ना चाहती है तो दूसरी तरफ पूर्व सीएम मांझी ने भी अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
प्रदेश में इस समय जनता दल यूनाइटेड और भाजपा के गठबंधन वाली सरकार है। राष्ट्रीय स्तर पर दोनों ही पार्टियों में इस समय सबकुछ बेहतर होता नहीं दिख रहा है। इससे विपक्षी पार्टियों को बल मिल रहा। इसीलिए अकेले चुनाव लड़ने की बात शुरू हो गई है।
हिन्दूस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि वह अब कांशीराम की राह पर राजनीति करना चाहते हैं। महागठबंधन का प्रदेश में अब कोई वजूद नहीं है न ही अब इसमें शामिल होंगे।
मांझी ने कहा कि हमने राबड़ी देवी से बात की पर किसी तरह का कोई हल नहीं निकल पाया इसलिए अक्टूबर में हम अपनी पार्टी को लेकर विधिवत बैठक करेंगे और चुनाव को लेकर तैयारियों की शुरुआत करेंगे।
मांझी के बयान के बाद आरजेडी के नेता सुबोध राय ने कहा कि किसी को जबरन गठबंधन में नहीं रखा जा सकता। देश में लोकतंत्र है और सभी पार्टियां फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं। सुबोध ने कहा कि उनके बेटे को पार्टी ने एमएलसी बनवाया पर वह इसे भूल गए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App