JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, शरद यादव पर कार्रवाई संभव
आज जेडीयू एनडीए में शामिल होने को लेकर ऐलान कर सकती है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज पटना में होगी। बैठक में पूर्व पार्टी अध्यक्ष शरद यादव पर कार्रवाई को लेकर फैसला हो सकता है।
बैठक में पार्टी को एनडीए में शामिल होने की औपचारिक रूप से ऐलान कर दिया जाएगा।
वहीं पार्टी के राष्ट्रीय महासिचव केसी त्यागी ने कहा कि पार्टी की 19 अगस्त की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए शरद यादव को बुलाया गया है।
हालांकि, शरद यादव राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं। वे पटना में ही जदयू के अपने गुट की दूसरी बैठक करेंगे। बता दें कि शरद यादव सीएम नीतीश के बीजेपी में जाने के फैसले से नाराज हैं।
JDU चुनाव चिन्ह को लेकर शरद गुट जाएगा EC
बागी नेता शरद यादव का गुट जेडीयू पार्टी के चुनाव चिन्ह तीर पर अपना दावा करेगा। यादव गुट जल्द ही चुनाव आयोग जाएगा।
पार्टी महासचिव पद से हटाए गए अरुण श्रीवास्तव और राज्यसभा सांसद अली अनवर ने शुक्रवार को कहा, शरद यादव और उनके समर्थक शनिवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का बहिष्कार करेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App