तेजप्रताप की धमकी पर जदयू प्रवक्ता का करारा पलटवार, कहा- हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी
राजद प्रमुख लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को घर में घुसकर मारने की धमकी दी थी।

राजद प्रमुख लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को घर में घुसकर मारने की धमकी दी थी। जिस पर जदयू ने जोरदार हमला बोला है। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि अगर तेजप्रताप घर में घुस कर मारेंगे तो हमने भी कोई चूड़ियां नहीं पहन रखी है।
जदयू प्रवक्ता ने लालू पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में कानून का राज है, ऐसे में लोगों को ये समझने की जरूरत है लालू ने अपने बेटों को किस तरह से संस्कार दिए है।
यह भी पढ़ेंः संसद: शीतकालीन सत्र से पहले सियासत तेज, आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू
जदयू के फायर ब्रांड प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि अगर लालू के पुत्र के शरीर में खून है तो हमारे शरीर में पानी नहीं भरा है। आपको बता दें कि लालू के बेटे तेजप्रताप यादव ने औरंगाबाद में कहा था कि वह सुशील कुमार मोदी को घर में घुसकर मारेंगे।
तेजप्रताप यादव ने औरंगाबाद सुशील कुमार मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने मुझे गुंड़ो से फोन करवाया था। तेजप्रताप ने कहा कि सुशील मोदी के बेटे की शादी है। शादी में आने के लिए वह सबको न्योता दे रहे है हम वहां जाएंगे और वहां उनका पोल खोलेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App