NDA में शामिल होगी JDU, शरद समर्थकों ने किया विरोध प्रदर्शन
शरद यादव के गुट ने सीएम नीतीश के आवास के बाहर कई पार्टी विरोधी नारे लगाए।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में होगी पार्टी के NDA में शामिल होने का प्रस्ताव पारित हो गया।
इस निर्णय के बाद से नीतीश कुमार के इस्तीफे से बौखलाए शरद यादव के गुट ने जम कर हंगामा काटा। बैठक के दौरान ही शरद यादव के गुट ने सीएम नीतीश के आवास के बाहर कई पार्टी विरोधी नारे लगाए।
इसे भी पढ़ें: शरद यादव गुट करेगा JDU के चुनाव चिन्ह पर दावा
लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उन्हें ऐसा करने से रोक लिया। उल्लेखनीय है कि बिहार के पटना में नीतीश और शरद यादव के समर्थकों में खुलआम पोस्टर वॉर में शामिल हो रहे हैं।
Patna: Poster war between JDU factions helmed by Nitish Kumar & Sharad Yadav, ahead of their parallel meetings today #Bihar pic.twitter.com/IJPHTbXwrb
— ANI (@ANI) August 19, 2017
नीतीश के पोस्टरों के विरोध में शरद गुट ने जो पोस्टर चस्पा किये हैं उनपर लिखा है 'जन अदालत का फैसला, महागठबंधन जारी है।'
बागी नेता शरद यादव का गुट जेडीयू पार्टी के चुनाव चिन्ह तीर पर अपना दावा करेगा। यादव गुट जल्द ही चुनाव आयोग जाएगा।
पार्टी महासचिव पद से हटाए गए अरुण श्रीवास्तव और राज्यसभा सांसद अली अनवर ने शुक्रवार को कहा, शरद यादव और उनके समर्थक शनिवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का बहिष्कार करेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App