Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

IRCTC घोटाला: लालू नहीं पहुंचे कोर्ट, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को मिली जमानत

लालू की तबीयत बिगड़ गई है जिसके चलते उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भार्ती कराया गाया है।

IRCTC घोटाला: लालू नहीं पहुंचे कोर्ट, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को मिली जमानत
X

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार की आज आईआरसीटीसी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी होनी है।

लेकिन लालू की तबीयत बिगड़ गई है जिसके चलते उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भार्ती कराया गाया है, डॉक्टर्स ने उन्हें यात्रा करने से माना किया है। जेल प्रशासन ने कोर्ट को जानकारी दी है कि लालू प्रसाद यादव आज कोर्ट में पेश नहीं हो सकते हैं।

कोर्ट ने 17 सितंबर को लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव और अन्य को समन जारी कर 6 अक्टूबर को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में कहा था।

आईआरसीटीसी घोटाले के मामले में सुनवाई के लिए लालू यादव के बेट तेजस्वी यादव और पत्नी राबड़ी देवी दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच गई हैं। जहां पर कोर्ट ने राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और सुनवाई में उपस्थित अन्य आरोपी को नियमित जमानत दे दी है।

लालू प्रसाद यादव की स्वास्थ्य समस्या के कारण आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश नहीं हो सके, कोर्ट ने सुनवाई के लिए 19 नबंवर की तारीख तय की है। लालू प्रसाद यादव की वीडियो कॉन्फेंस के जरिए सुनवाई की जाएगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story