बेनामी प्रॉपर्टी ट्रांजेक्शन एक्ट के तहत लालू परिवार की एक और संपत्ति जब्त, आयकर विभाग ने की कार्रवाई
आयकर विभाग ने राजद नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की 7105 स्क्वेयर फुट की संपत्ति को कब्जे में ले लिया है। ये संपत्ति पटना के शेखपुरा में है।

आयकर विभाग ने राजद नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की 7105 स्क्वेयर फुट की संपत्ति को कब्जे में ले लिया है। ये संपत्ति पटना के शेखपुरा में है।
इसे भी पढ़ेंः दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति से मिले किम जोंग उन, विश्व राजनीति में रचा इतिहास
ये जमीन तेजप्रताप यादव से संबंधित एक फैक्ट्री के अंतर्गत रजिस्टर है। आयकर विभाग ने ये जमीन बेनामी प्रॉपर्टी ट्रांजेक्शन एक्ट के तहत कब्जे में ली गई है।
CORRECTION: Income Tax Dept attached 7105 square feet of land in Patna's
— ANI (@ANI) April 27, 2018
Sheikhpura, registered under the name of a factory belonging to Tej Pratap Yadav, under the provision of Benami Property Transaction Act. #Bihar (Original tweet will be deleted) https://t.co/OVcGTMeN48
इस संपत्ति एक बंगला है। 2002 तक इस पुराने बंगेल में टाटा स्टील का दफ्तर होता था। बाद में इस बंगले को झारखंड राज्य के निर्माण के बाद किसी कम्पनी को टाटा ने बेच दिया।
इनके नाम संपत्ति
एनडीटीवी के मुताबिक इस घर का स्वामित्व कोलकाता स्थित फेयर ग्रो (fairgrow) होल्डिंग के पास आया, जिसके निदेशकों में तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव, चंदा यादव और रगिनी यादव हैं> हालांकि, इन लोगों ने 2017 में कम्पनी के निदेशक पद से इस्तीफ़ा दे दिया था।
कोई अधिकारी नहीं आया सामने
संपत्ति सीज्ड करने के बाद आयकर विभाग ने कहा कि बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी कंपनी का कोई अधिकारी सामने नहीं आया। यही वजह है कि क़रीब चार करोड़ की इस बंगले को ज़ब्त किया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App