होटल घोटाला: लालू पर कसा CBI का शिकंजा, नीतीश ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
ये घपला तब का है जब 2006 में लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे।

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन (CBI) ने बिहार के बुधवार 7 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पत्नी राबड़ी देवी, उनके बेटों के साथ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सीबीआई ने आज लालू और उनके करीबियों के दिल्ली, पटना, रांची, पुरी और गुरुग्राम के 12 ठिकानों पर आज छापेमारी की।
Amid CBI raids on #LaluPrasadYadav , Nitish huddles with senior officers #CBIRaidsLalu
— ANI Digital (@ani_digital) July 7, 2017
Read @ani_digital story -> https://t.co/9dGDSvnx9j pic.twitter.com/yXs9in3mKq
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, जिस दौरान सन 2006 में लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे उस समय लालू और उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर रांची और पुरी में रेल मंत्रालय द्वारा होटल बनाने के लिए जारी टेंडर में घपला करने का आरोप लगा है।
CBI registers a case against then Railway Minister(2006),wife,son and others on allegations of awarding tender for hotels in Ranchi and Puri
— ANI (@ANI_news) July 7, 2017
लालू के ठिकाने पर छापे के बाद बिहार का माहौल काफी तल्ख़ हो गया जिस वजह से तत्काल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वरिष्ठ नौकरशाहों की आपात बैठक बुलाई।
Searches are being conducted today at 12 locations including Delhi, Patna, Ranchi, Puri and Gurgaon.
— ANI (@ANI_news) July 7, 2017
इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार के साथ चीफ सेक्रटरी अंजनी कुमार सिंह, प्रिंसिपल सेक्रटरी होम आमिर सुब्हानी और राज्य के डीजीपी पीके ठाकुर मौजूद रहे। पुलिस हेडक्वॉटर्स को भी सचेत रहने का आदेश जारी किया गया है ताकि किसी प्रकार की हिंसा न भड़कने पाए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App