लालू हुए बीमार, घर पहुंचा सरकारी अस्पताल
बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा, ''सरकारी खर्चे पर सरकारी डॉक्टरों से लालू यादव अपना इलाज करवा रहे हैं।''

आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के बीमार होते ही एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार वजह लालू के बीमार पड़ने की नहीं बल्कि लालू पर आरोप है कि उन्होंने अपना इलाज सरकारी खर्च पर करवाया है।
Lalu’s son Tej Pratap Yadav deputes three doctors, two nurses at his residence for a weekhttps://t.co/gn4k1SJVIW
— The Indian Express (@IndianExpress) June 13, 2017
विपक्ष ने आरोप लगाया है कि जब बीमार पड़ते हैं, तो राजधानी पटना के सरकारी अस्पताल डॉक्टरों की टीम की तैनाती उनके निवास पर कर दी जाती है। क्योंकि लालू के बेटे तेज प्रताप बिहार के स्वास्थ्य मंत्री जो हैं।
विपक्ष ने यह भी कहा कि सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों ने उनके बेटे के सरकारी आवास पर रहकर लालू का पूरा इलाज किया। जिसको लेकर बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सरकारी खर्चे पर डॉक्टरों से लालू यादव अपना इलाज करवा रहे हैं। यह ऐसे वक्त में हुआ, जब इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में मरीजों का भारी दबाव है।
ये भी आरोप लगाया कि जहां बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है वहीं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के बेटे अपने पिता का इलाज सरकारी डॉक्टरों की टीम से करवा रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App