बिहारः सब्जी विक्रेता के नाबालिग बच्चे की गलत तरीके से गिरफ़्तारी, 2 थाना प्रभारी और 9 पुलिसकर्मी निलंबित
सब्जी विक्रेता के नाबालिग बच्चे की गलत गिरफ्तारी को लेकर पटना पुलिस के दो अधिकारी और नौ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 25 Jun 2018 4:27 PM GMT
हाल ही में एक सब्जी विक्रेता के नाबालिग बच्चे की गलत गिरफ्तारी को लेकर पटना पुलिस के दो अधिकारी और नौ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। यही नहीं अगमकुआं थाने के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद ही यह सख्त कार्रवाई की गई है।
पटना जोन के आईजी ने कहा कि दो पुलिस अधीक्षक और नौ पुलिसकर्मियों को संस्पेंड कर दिया गया है। एसडीपीओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई और उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया गया है। एसएसपी को एक बार फिर से मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
2 police inspectors&9-member raid party suspended. Departmental action taken against SDPO&he has been given show cause notice. SSP has been directed to investigate the case once again: IG (Patna zone) on minor boy sent to jail for allegedly refusing free vegetables to cops #Bihar pic.twitter.com/Xt6TSOFXCW
— ANI (@ANI) June 25, 2018
उन्होने कहा कि बीउर जेल से उसे घर शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है। उसकी वास्तविक उम्र जानने के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा। अगमकुआं पुलिस स्टेशन के पूरे कर्मचारियों को जिले में लाइन में जाने के लिए कहा गया है।
It has been directed to shift him from Beur jail to remand home. Medical board to be constituted to establish his actual age. Entire staff at Agamkuan Police Station sent to district lines: IG Patna on minor boy sent to jail for allegedly refusing free vegetables to cops #Bihar pic.twitter.com/vSk78kiaHb
— ANI (@ANI) June 25, 2018
दरअसल 20 मार्च को पटना के पत्रकार नगर थाना इलाके में एक सब्ज़ी विक्रेता सुकून पासवान के 14 वर्षीय पुत्र पंकज को केवल इस आधार पर गिरफ़्तार कर लिया गया था, क्योंकि उसने स्थानीय थाने को मुफ़्त में सब्ज़ी देने से इनकार कर दिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story