न लालू के दबाव में काम करता हूं, न BJP के: नीतीश
जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि देश आजादी की लड़ाई में भाजपा की कोई भूमिका नहीं है। फिर भी आज देश की गद्दी पर बैठी हुई है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को महागठबंधन के बारे में एक बड़ा बयान दिया है।
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चल रही खींचतान ले बीच नीतीश कुमार ने कहा कि मैं न तो लालू प्रसाद के दबाव में काम कर रहा हूं और न भाजपा के साथ जा रहा हूं। मेरे बारे में लोग ऐसे कयास लगाते हैं; ऐसा कहते हैं। यह सब बकवास है।
बिहार के सीएम ने ये बयान अपनी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए दिया है।
इसे भी पढ़ें- महागठबंधन में दरार, 'भाजपा के साथ ज्यादा सहज थे नीतीश कुमार'
नीतीश ने कहा कि मैं सिर्फ बिहार की राजनीति करुंगा। यहां के विकास के लिए ही काम करता रहूंगा। यही मेरा संकल्प है।
नीतीश ने कहा कि हम खुद को बुहार में मजबूत कर रहे हैं। बाहर की राजनीति करने की अभी सोची नहीं है।
प्रधानमंत्री पद कि दावेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि सिर्फ नारा लगाने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बनता।
जेडीयू अध्यक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश आजादी की लड़ाई में भाजपा की कोई भूमिका नहीं है। फिर भी आज देश की गद्दी पर बैठी हुई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App