पति के शरीर से आती है बदबू, परेशान पत्नी ने की तलाक की मांग
वैशाली में एक अजीब मामला सामने आया है,जहां पति के शरीर से बदबू आने और बुरे बर्ताव के कारण पत्नी तलाक लेना चाहती है। इस मामले पर उनकी पत्नी ने महिला आयोग से तलाक दिलाने देने के लिए गुहार लगाई है।

बिहार के वैशाली में एक अजीब घटना सामने आया है। जहां एक पत्नी नेअपने पति के शरीर से बदबू आना और उनके रवैये सही न होने की वजह से परेशान होकर महिला आयोग से मदद मांगने पहुंच गई। इस मामले पर, उनकी पत्नी ने महिला आयोग से अनुरोध किया है कि उन्हें तलाक दिया जाए। यह मामला सुनकर वहां के लोग भी हैरान हो गए है।
पत्नी की शिकायत है कि उनके पति ब्रश नहीं करता है। साथ ही 10-12 दिनों के बाद स्नान करते है, जिससे उनके शरीर से काफी बदबू आती है। इसके अलावा उनका बर्ताव भी अच्छा नहीं रहता है।
इन सबसे परेशान उनहोनें महिला आयोग से शिकायत की है। जहां उनकी शिकायत के आधार पर महिला आयोग ने उसके पति को अपनी सभी बुरी आदतें को सुधारने के लिए 2 महीने की मोहलत दी गई है। अगर फिर भी उनका सुधार नहीं होता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने बताया कि पत्नी सोनी अपने पति मनीष राम के रवैये से परेशान होकर तलाक दिलाने के लिए गुहार लगाई थी। सोनी तलाक की मांग पर अड़ी हुई है। वह किसी भी हाल में अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है।
आयोग ने इस शिकायत पर उसके पति को सुधरने के लिए दो महीने का समय दिया है। वहीं पति मनीष ने सुधरने का वादा करते हुए आयोग के सामने अपनी पत्नी का विश्वास जीतने की कोशिश करने की बात कही है।