Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

तेज रफ्तार ट्रक ने दो प्रवासी मजदूर को रौंदा, दिल्ली से लौट रहे थे बिहार

एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो प्रवासी मजदूरों (Migrant Laborers) को रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

तेज रफ्तार ट्रक ने दो प्रवासी मजदूर को रौंदा, दिल्ली से लौट रहे थे बिहार
X

बिहार में बढ़ते संक्रमण के बीच वापस लौट रहे मजूदरों (Migrant Laborers) की मरने वालों की संख्या बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन हर रोज मजदूरों को कुचलने (Crush) की घटना सामने आ रही है। इस बीच एक और घटना सामने आई है।

एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दो मजदूर को रौंदते (Trampling) हुए भाग गया। इससे दोनों मजदूर की दर्दनाक मौत (Death) हो गई। यह घटना बुधवार की गोपालगंज के सिधवलिया थाना के सुपौली गांव के पास एनएच 28 की है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतकों की पहचान सुनील मंडल और दशरथ मंडल के रूप में हुई है। वहीं घटना के तहत ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी गई।

Also Read- कोरोना खौफ से सब इंस्पेक्टर ने गोली मारकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

बताया जा रहा है कि दोनों मजदूर लॉकडाउन के चलते दिल्ली में फंसे हुए थे। दोनों मजदूर बुधवार को एक ट्रक पर सवार होकर कटिहार लौटे थे। दोनों मजदूर कटिहार के अमदाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। दोनों ट्रक से उतरकर सड़क किनारे खड़े होकर बात रहे थे।

इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को रौंदते हुए फरार हो गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

और पढ़ें
Priyanka Kumari

Priyanka Kumari

Jr. Sub Editor


Next Story