सारण में एक मासूम बच्चे की गला रेतकर हत्या, खेत में पड़ा मिला शव
बिहार के सारण में आपसी दुश्मनी निकालने के लिए मासूम बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस शक के आधार पर पड़ोसी महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

X
Priyanka KumariCreated On: 7 Feb 2020 6:44 AM GMT
बिहार के सारण में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां आपसी दुश्मनी निकालने के लिए मासूम बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। गुरुवार को मासूम के शव घर से थोड़ी दूर पर खेत में पड़ा मिला। साथ ही उसके सिर के बाल मूंड दिए और कान भी काट दिया गया था।
गांव वालों की जानकारी पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं पुलिस गांव के ही पड़ोसी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। हालांकि अब तक हत्या के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक बच्चे के लापता होने से दो दिन पहले ही मृतक के परिजन से किसी पड़ोसी महिला का झगड़ा हो गया था। जिस पर पड़ोस की महिला ने धमकी दी थी कि इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। जिसके दो दिन बाद ही बच्चा घर से लापता हो गया था। वहीं पुलिस, शक के आधार पर पड़ोसी महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
Next Story