Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

30 घंटे बाद बोरवेल से सुरक्षित निकली तीन साल की सना, अस्पताल में भर्ती

बिहार के मुंगेर में 110 फीट गहरे बोरवेल में गिरी तीन साल की मासूम बच्ची सना को लगभग 30 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

30 घंटे बाद बोरवेल से सुरक्षित निकली तीन साल की सना, अस्पताल में भर्ती
X

बिहार के मुंगेर में 110 फीट गहरे बोरवेल में गिरी तीन साल की मासूम बच्ची सना को लगभग 30 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

सना को बोरवेल से बाहर निकालने के बाद पटना के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। खबरों के मुताबिक सना की हालत स्थिर है। बच्ची को बचाने के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ स्थानीय प्रशासन की टीमें लगी थीं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बच्ची को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम को बधाई दी। बता दें कि करीब 30 घंटे से अधिक बोरवेल में बच्ची भूखी-प्यासी फंसी रही। बच्ची को जिंदा रखने के लिए पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई गई थी।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक घटनास्थल के पास एक एंबुलेंस तैयार रखी गई थी जिसमें सना की मां, डॉक्टर और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। जिले के डीएम और एसपी भी मौके पर मौजूद रहे थे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story