बिहार में डॉक्टर्स की बड़ी लापरवाहीः हाइड्रोसील की जगह दाएं पैर का कर दिया ऑपरेशन
बिहार के गया से डॉक्टर्स की लापरवाही का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने मरीज के हाइड्रोसील के ऑपरेशन की जगह दाएं पैर का ऑपरेशन कर दिया। अब अस्पताल प्रशासन इस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रहा है।

बिहार के गया से डॉक्टर्स की लापरवाही का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने मरीज के हाइड्रोसील के ऑपरेशन की जगह दाएं पैर का ऑपरेशन कर दिया। अब अस्पताल प्रशासन इस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रहा है।
अस्पताल के एक चिकित्सक के मुताबिक गया के परैया प्रखंड के पुनाकला गांव के रहने वाले रामभजन यादव (52 वर्षीय) सोमवार को अपनी समस्या को लेकर अनुग्रह मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान चिकित्सकों ने हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने की बात कहकर उन्हें भर्ती कर लिया।
इसके अगले दिन (मंगलवार) को ऑपरेशन के दिन रामभजन यादव के हाइड्रोसील की जगह पैर का ऑपरेशन कर दिया। रामभजन के पुत्र भनेश्वर यादव ने बताया कि जब उन्हें ऑपरेशन थियेटर ले जाया जा रहा था, तब सभी हाइड्रोसील के ऑपरेशन की बात कर रहे थे, लेकिन जब ऑपरेशन के बाद उन्हें निकाला गया तो उनके पैर का ऑपरेशन हो रखा था।
भनेश्वर कहते हैं कि उनके पिता के पैर में किसी प्रकार की परेशानी नहीं थी। वहीं पीड़ित रामभजन यादव ने कहा कि मुझे पहले बेहोश कर दिया गया, इस कारण मुझे ऑपरेशन थियेटर में पता नहीं चला कि क्या ऑपरेट किया जा रहा है। पता चलता तो ऑपरेशन करने ही नहीं देता।
वहीं अनुग्रह मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक विजय कृष्ण से इस संबंध में बुधवार को पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हो सकता है कि हाइड्रोसील के ऑपरेशन से पहले पैर का ऑपरेशन जरूरी रहा हो। उन्होंने कहा कि उनके पैर में सूजन था।
विजय कृष्ण ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और अगर गलत हुआ होगा, तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App