कोर्ट कैंपस में गैंगस्टर संतोष झा की गोली मारकर हत्या
सीतामढ़ी सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान अपराधियों ने गैंगस्टर संतोष झा की आज गोली मारकर हत्या कर दी।

सीतामढ़ी सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान अपराधियों ने गैंगस्टर संतोष झा की आज गोली मारकर हत्या कर दी।
गैंगस्टर संतोष झा को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था इसी दौरान कुछ अपराधियों ने उसे कोर्ट परिसर में गैंगस्टर संतोष झा गोली मार दी और फरार हो गए।
Gangster Santosh Jha shot dead inside court premises in Sitamarhi. He had been brought to court by Police for hearing in a case. #Bihar
— ANI (@ANI) August 28, 2018
बता दें कि गोली लगने के बाद गैंगस्टर संतोष झा गंभीर रूप से घायल हो गया था, संतोष को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि गैंगस्टर संतोष झा और मुकेश पाठक सहित दस अभियुक्तों को कोर्ट ने इंजीनियर मुकेश कुमार और ब्रजेश कुमार की हत्या के मामले में दोषी करार दिया था।
कुख्यात गैंगस्टर संतोष झा के गिरोह ने रंगदारी नहीं देने पर सड़क निर्माण कंपनी के दो अभियंताओं को दिनदहाड़े गोलियो से भून दिया था। इस घटना ने बिहार के पुलिस महकमा को हिलाकर रख दिया था। इसके बाद पुलिस ने कार्यवाई शुरू की और अंतत: पुलिस तथा एसटीएफ की टीम ने पूरे गैंग को दबोच लिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App