बिहार में चार नए कोरोना संक्रमित केस, एक और पॉजिटिव मरीज की मौत
बिहार (Bihar) में चार नए कोरोना संक्रमित केस पाए गए हैं। साथ ही एक और मरीज की मौत (Corona Death) हो गई।

बिहार में गुरुवार को जारी रिपोर्ट में चार नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। दो नए मरीज रोहतास के रहने वाले हैं। इसके अलावा औरंगाबाद और जहानाबाद में एक-एक युवक कोरोना संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने इस बात की जानकारी दी।
इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 546 हो गई है। साथ ही एक और कोरोना पीड़ित की मौत हो गई। इसके साथ ही मरने वाले मरीजों की संख्या 5 हो गई। हालांकि इस बीच एक राहत की खबर आई है कि राज्य में अब तक 203 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए हैं।
कुल संक्रमितों (Coronavirus) की संख्या 546
गुरुवार को 4 नए पॉजिटिव मरीजों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 546 हो गई है। इनमें से सबसे ज्यादा मुंगेर में 102, नालंदा में 36, सीवान में 32 मरीज मिला। वहीं बेगूसराय में 13, पटना में 46, गया में 6, गोपालगंज में 18, नवादा में 4, बक्सर में 56, कैमूर में 30, सारण में 8, लखीसराय में 4, भागलपुर में 12, भोजपुर में 18, बांका में 3 संक्रमित मरीज पाए गए हैं।
इसके अलावा रोहतास में 54, पूर्वी चंपारण में 9, औरंगाबाद में 14, मधुबनी में 24, पश्चिम चंपारण में 11, सीतामढ़ी में 6, दरभंगा, जहानाबाद और अरवल में 5-5, कटिहार में 10, शेखपुरा और समस्तीपुर में 1-1, पूर्णिया और वैशाली में 3-3 समस्तीपुर में 1, अररिया, मधेपुरा और शिवहर में 2-2 कोरोना मरीज पाए गए हैं।
पांच मरीजों की मौत (Corona Patients)
राज्य में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। मुंगेर और वैशाली में एक-एक युवक की जान गई है। जबकि पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी में भी एक-एक मरीज की मौत हुई। कोरोना से गुरुवार को पांचवी मौत हो गई। मृतक रोहतास जिले के धौडाढ के रहने वाले थे। हालांकि 203 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।