पूर्व उपमुखिया के पुत्र की गोली मारकर हत्या
अपराधियों ने पूर्व उपमुखिया के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि अन्य किशोर घायल हो गया।

जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के अफजल मोड़ फतेहपुर गांव के समीप अफजल मोड़ पर अपराधियों ने पूर्व उपमुखिया के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि अन्य किशोर घायल हो गया। मीरगंज थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक का नाम संतोष कुमार राय (42) है जो कि माझा गोसाई टोला पंचायत की पूर्व उपमुखिया शशि देवी के पुत्र हैं।
गोलबारी में घायल नूरेन (10) की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। अपराधियों ने संतोष पर गोलीबारी सुबह करीब दस बजे उस समय की जब वह बाल कटवाने गए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। मुकेश ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App