गिरिराज सिंह के खिलाफ मुस्लिमों की भावनाएं ''आहत'' करने को लेकर मामला दायर
बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में मंगलवार को एक शिकायत दायर की गई जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने हाल के अपने एक भाषण में ''''मुस्लिमों को भगवान राम का वंशज'''' बताकर ''''मुस्लिमों की भावनाएं आहत की हैं।''''

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 24 Oct 2018 6:00 AM GMT
बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में मंगलवार को एक शिकायत दायर की गई जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने हाल के अपने एक भाषण में 'मुस्लिमों को भगवान राम का वंशज' बताकर 'मुस्लिमों की भावनाएं आहत की हैं।'
शिकायत एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा मुजफ्फरपुर की अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (पश्चिम) सबा आलम की अदालत में दायर की गई है जिन्होंने मामले पर सुनवायी तीन नवम्बर को करना तय किया।
शिकायतकर्ता तमन्ना हाशमी ने समाचारपत्र की उस खबर से आहत महसूस किया है जिसमें सिंह के हवाले से ऐसा बयान देने की बात कही गई है। हाशमी ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्री के बयान से ‘‘मुस्लिमों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।'
बिहार की नवादा सीट से लोकसभा सांसद सिंह ने कथित रूप से यह बयान इस सप्ताह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत में दिया।
उन्होंने अपने बयान में कथित रूप से कहा था कि मुस्लिम समुदाय को आगे आना चाहिए और अयोध्या में राममंदिर निर्माण में अपना सहयोग देना चाहिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story