शर्मनाक! बिहार में पैरामेडिकल की परीक्षा में बैठने से पहले छात्राओं के कपड़े ब्लेड से काटे गए
बिहार के मुजफ्फरपुर में पैरामेडिकल परीक्षा में शामिल छात्राओं के समीज और टॉप्स की आस्तीन ब्लेड से काट दी गई।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 14 May 2018 2:48 PM GMT
बिहार के मुजफ्फरपुर में पैरामेडिकल परीक्षा में शामिल छात्राओं के समीज और टॉप्स की आस्तीन ब्लेड से काट दी गई। ऐसा नकल की संभावना को खत्म करने के लिए किया गया, लेकिन इससे परीक्षार्थियों और उनके परिजनों में काफी रोष है।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक का बयान- बीजेपी नेता वोट मांगने आएं तो सिर पर मारें शराब की खाली बोतलें
Bihar: Candidates allege that sleeves of their clothes were cut using blades before sitting for Bihar paramedical exam in Muzaffarpur, a candidate says, 'We were told we'll not be allowed to write the exam until sleeves are removed. Sleeves were cut using blades by lady teachers' pic.twitter.com/dr5hbkcY8o
— ANI (@ANI) May 14, 2018
बिहार में पैरामेडिकल परीक्षा में अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि परीक्षा में बैठने से पहले ब्लेड से उनके कपड़े काटे गए थे। एक उम्मीदवार का कहना है, हमें बताया गया था कि तब तक परीक्षा में लिखने की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक आस्तीन (कपड़े की बांह) हटा नहीं दिए जाते हैं। महिला शिक्षिकाओं द्वारा ब्लेड का उपयोग करके आस्तीन काटा गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story