बिहार: तेज बारिश और ओले पड़ने की संभावना से किसान हताश, 14 जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को भी तेज बारिश और ओले पड़ने की संभावना जताई है। ओला पड़ने से आम और गेहूं की फसल को भारी क्षति पहुंची है।

बिहार के कई जिलों में शनिवार को अचानक मौसम ने करवट ली। इस दौरान तेज आंधी चलने लगी और बारिश के साथ ही ओलावृष्टि होने लगी।
मौसम में हुए इस बदलाव ने किसानों को बहुत हताश कर दिया। उनकी फसलों को बहुत नुकसान हुआ है। अचानक चली इस आंधी की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग ने पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सारण, बेगूसराय सहित 14 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है।
इसे भी पढ़ें- भाजपा स्थापाना दिवस के मौके पर बिहार में अटल जी को दी गई श्रद्धांजलि, आप भी देखें
मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को भी तेज बारिश और ओले पड़ने की संभावना जताई है। ओला पड़ने से आम और गेहूं की फसल को भारी क्षति पहुंची है।
इसके अतिरिक्त गेहूं, मसूर व अन्य फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। तेज आंधी से वैशाली जिले के चचेर गांव में एक घर गिर गया जिसके चलते मलबे में दबने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई।
इनपुट- भाषा
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App