पटनाः लालू के परिवार की बढ़ी मुश्किलें, ED ने जब्त की 44.75 करोड़ की ज़मीन
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू यादव के परिवार की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू यादव के परिवार की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
लालू के परिवार के द्वारा पटना के दनापुर में बनाए जा रहे निर्माणाधीन मॉल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवरा को सील कर दिया है।
Patna: Enforcement Directorate has seized an under construction mall which was being built by Lalu Yadav's family. #Bihar
— ANI (@ANI) June 12, 2018
बता दें कि ईडी ने आईआरसीटीसी होटल धनशोधन मामले में आज 44.75 करोड़ रुपए कीमत की 11 जमीनें जब्त की। ईडी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार से जुड़ी एक कंपनी के नाम पर इन जमीनों को कुर्क किया था।
हाल में धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाले एक प्राधिकारी ने ईडी को जब्त संपत्तियां अपने कब्जे में लेने की इजाजत दी थी।
अधिकारियों ने कहा कि पटना के दानापुर इलाके में करीब तीन एकड़ क्षेत्रफल में एक- दूसरे से सटी हुई इन जमीनों पर एक बड़ा नोटिस बोर्ड लगाया गया और कब्जे के दस्तावेजों को अधिसूचित किया गया।
नोटिस बोर्ड पर दिल्ली जोनल ऑफिस -1 के सहायक निदेशक के दस्तखत हैं। उन्होंने बताया कि पीएमएलए की धारा -8 के तहत यह कार्रवाई की गई है।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने आईआरसीटीसी होटल आवंटन मामले में पिछले साल दिसंबर में पीएमएलए के तहत 44.75 करोड़ रुपए (बाजार दर) की जमीनें अस्थायी तौर पर कुर्क की थी। प्राधिकारी ने अपने हालिया आदेश में कहा था कि यह संपत्तियां धनशोधन में शामिल थीं।
यह जमीनें डिलाइट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (अब लारा प्रोजेक्ट्स एलएलपी), जिसके प्रबंध साझेदार लालू की पत्नी राबड़ी देवी और साझेदारों के रूप में तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव एवं राजद के विधायक अबु दुजाना की कंपनी मेरीडियन कंस्ट्रक्शन इंडिया लिमिटेड के नाम पर हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App