IRCTC घोटाला: ED के सामने पेश हुए तेजस्वी, नौ घंटे में पूछे गए 100 से अधिक सवाल
ईडी ने आईआरसीटीसी घोटाले के मामले में तेजस्वी यादव से दूसरी बार पूछताछ की है।

राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को धन शोधन के एक मामले में करीब 9 घंटे तक पूछताछ की गई।
बता दें कि तेजस्वी यादव से यह पूछताछ 2006 में आईआरसीटीसी होटल के रखरखाव अनुबंध मामले की जांच के संबंध में की गई। पूछताछ के दौरान उनसे 100 से अधिक प्रशन पूछे गए। ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि यह पूछताछ एजेंसी कार्यालय पर सुबह 11 बजे से शुरू हुई, जहां उनका बयान भी दर्ज किया गया।
Tejashwi Yadav leaves Enforcement Directorate office, after being questioned for nine hours over IRCTC scam Case.
— ANI (@ANI) November 13, 2017
ईडी ने आईआरसीटीसी घोटाले के मामले में तेजस्वी यादव से दूसरी बार पूछताछ की है। इससे पहले ईडी तेजस्वी यादव से 10 अक्टूबर को 9 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ कर चुकी है।
बताते चले कि तेजस्वी यादव चार समन को दरकिनार कर सोमवार को ईडी के समक्ष पेश हुए। तेजस्वी की मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के खिलाफ ईडी ने छह समन जारी किए हैं और इस मामले में अब उनसे पूछताछ की जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App