बिहार टॅापर घोटालाः मुख्य आरोपी बच्चा राय पर ED ने की कार्रवाई, संम्पत्ति को जब्त करने के दिए आदेश
बिहार टॅापर घोटाले मामले में प्रर्वतन निदेशालय ने मुख्य आरोपी बच्चा सिहं की सम्पति संम्पत्ति जब्त कर ली है। ईडी ने बच्चा राय की संम्पत्ति जब्त करने की पीछे वजह दी है कि गिरफ्तारी के समय बच्चा राय अपनी सालाना कमाई 51 लाख रूपये बताई थी। जबकि उसी साल बच्चा राय ने करीब ढाई करोड़ रूपये से अधिक की संम्पति खरीदी थी। जिसके चलते ईडी ने गैर-कानूनी तरीके से कमाई गई संपत्तियों को जब्त कर लिया है।

बिहार में साल 2016 में 12वीं क्लास की परीक्षा के टॅापर घोटाला सामने आया था। बिहार में 2016 में 12वी कक्षा के नतीजों में रूबी राय ने आर्ट्स में पूरे राज्य में टॅाप किया था। वहीं सौरभ श्रेष्ठ ने विज्ञान में टॅाप किया था।
लेकिन घोटाले के सामने आने के बाद जब मीडिया ने रूबी राय से उनके विषय से संबंधित सवाल किए तो वह ठीक से अपने विषय का नाम तक नहीं बोल पाई। वहीं दूसरी तरफ विज्ञान विषय के टॅापर श्रेष्ठ का भी हाल कुछ ऐसा ही था।
जिसके बाद शिकायत मिलने पर जांच में सामने आया कि रूबी और श्रेष्ठ एक ही कॅालेज के छात्र है। जांच में पता चला कि परत दर परत मामले का खुलासा होता गया। जिसमें सामने आया कि इसमें विभिन्न कॅालेजों और स्कूलों के प्रिंसपल इस तरह टॅाप बनाने के ऐवज में मोटी रकम ले रहे है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App